Logo
Header
img

लुधियाना में निहंग सिख की तेजधार हथियारों से हत्या

चंडीगढ़, 16 जून (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में गुरुवार देर रात दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक निहंग सिंह को घेरकर तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। बाद में युवक ललकारे मारते हुए वहां से फरार हो गए। निहंग का शव सडक़ पर देख राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार निहंग सिंह बलदेव ड्राइवर के रूप में काम करता था। 

गुरुवार रात वह डॉक्टर से दवाई लेने के लिए जा रहा था। सुआ रोड पर डाबा पुलिस स्टेशन के पास युवकों ने सिर और माथे पर उसके तेजधार हथियारों से वार किए। बदमाशों ने उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। बाद में उसने सडक़ पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को बलदेव और उसके साथियों ने मिलकर ठंडे पानी की छबील लगाई थी। उसी दौरान युवकों से बलदेव की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। 

बलदेव ने उन युवकों पर डंडे से वार किया था। परिवार को शक है कि उसी रंजिश में उन युवकों ने बलदेव को मारा है। बहरहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Top