जयपुर, 4 अप्रैल। विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के बाद अपनी रुचि का विषय पढ़ने के लिए अन्य विद्यालयों में नहीं जाना पड़ेेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 41 विद्यालयों में नवीन संकाय खोलने की स्वीकृति दी है। इससे इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने पंसदीदा विषय चुनने के अवसर प्राप्त होंगे।
गहलोत की स्वीकृति से शिक्षा क्षेत्र का विस्तार होगा। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्रोजेक्ट अपू्रवल बोर्ड (पीएबी) में स्वीकृत विद्यालयों में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के नवीन संकाय खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।