नवादा सदर स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल में बच्चियों के बीच गुरुवार को हिंदी दिवस का आयोजन मातृशक्ति जिला सह संयोजीका पूनम कुमारी के नेतृत्व में किया गया | विद्यालय में बच्चियों के बीच हिंदी की एक प्रतियोगिता कराई गई ,जिसमें श्रुतिलिपि ,हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न, हिंदी साहित्य से संबंधी प्रश्न के साथ बच्चियों का प्रतियोगिता कराया गया |
प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चियों ने भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, द्वितीय स्थान श्रुति कुमारी ,तृतीय स्थान उमानसी सिंह|, चतुर्थ स्थान पर पायल कुमारी, शिवानी कुमारी, अर्चना कुमारी, सरिया नाज़ कनिका कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में अनुष्का, अंजनी ,शालिनी, श्रेया , शानवी, रूपा, रिया और सृष्टि ने प्राप्त किया |सभी बच्चियों ने पुरस्कार प्राप्त कर काफी खुश नजर आई और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी से निवेदन की इस प्रकार का कार्यक्रम आप लगातार मेरे विद्यालय में करें|
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए आत्मरक्षा के साथ-साथ अच्छी पढ़ाई की ओर अपने मन मस्तिष्क को लगाने की बात कही |वही पूनम कुमारी ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए कहा की हिंदी दिवस के अवसर पर आप हिंदी की महत्व को समझें और अपने मातृभूमि और पवित्र हिंदी विषय को प्राथमिकता दें |साथ ही साथ आप अपने सभी समस्याओं से हमें अवगत कराएं, ताकि हम उसे मदद दे सके| इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रमोद कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।