Logo
Header
img

मुंबई के पर्यटक की श्रीनगर में मौत

श्रीनगर, 01 अप्रैल । श्रीनगर जिले के सोनवार इलाके में शनिवार को मुंबई के एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक पर्यटक की पहचान प्रभु संदभोर (73) पुत्र शंकर सांदभोर निवासी घाटकोपर पूर्वी मुंबई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मुंबई का रहने वाला पर्यटक प्रभु संदभोर श्रीनगर के सोनवार इलाके के एक होटल में बेहोश हो गया। प्रभु को तुरंत एसएमएचएस श्रीनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Top