Logo
Header
img

मप्र में आज से शुरू होगी गेहूं की खरीदी

भोपाल, 25 मार्च, मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य आज (शनिवार) से प्रारम्भ होने जा रहा है। किसानों से अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल के मान से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 10 मई तक किया जाएगा। निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। कृषकों के गेहूं उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8:00 से शाम 8:00 बजे तक किया जाएगा और कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए 85 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी केन्द्रों पर किसान स्लाट बुक कर पूर्व से ही टोकन लेकर गेहूं का विक्रय कर सकेगा। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए सभी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं कराई गई है। विक्रय केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं लगे और किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार के निर्देश पर गेहूं खरीदी केन्द्रों पर सभी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है। भोपाल जिले में गेहूं विक्रय के लिए 32 हजार 256 से अधिक एवं चना विक्रय के लिए 880 पंजीयन कराया गया है। पिछले वर्ष 2.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई थी। असमय बारिश की संभावना देखते हुए खुले में खरीदी होने पर तुरंत गेहूं को वेयर हाउस में भेजने की व्यवस्था की गई है। अधिक गेहूं खरीदी होने पर यदि गेहूं का निरंतर उठाव नहीं हो रहा है तो गेहूं को व्यवस्थित रखकर त्रिपाल से ढकने के लिए निर्देश दिए हैं। इंदौर जिले में बनाये गये 97 केन्द्र इंदौर जिले में गेहूं उपार्जन के के लिए 97 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में इस वर्ष गेहूं बेचने के लिये 34 हजार 200 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारु ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इंदौर जिले में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकेंगे समय और स्थान किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। बैंक खाते में किया जाएगा भुगतान किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।
Top