भोपाल, 4 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। एक तरफ जहां नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं अब जनप्रतिनिधि और नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का है। उन्होंने स्वयं ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। वहीं, प्रदेश में 26 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।
राजगढ़ सांसद रोडमल नागर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और आइसोलेशन में रहने का आग्रह किया है। इधर, मध्यप्रदेश में सोमवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। यह इस साल में पहली बार है जब एक्टिव केस की संख्या 100 के पार गई है। भोपाल से लगातार दूसरे दिन 10 से ज्यादा मरीज यानी 14 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इंदौर से 5 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अलग - अलग सेंटर पर 1496 लोगों ने कोरोना सैंपल दिए थे। इससे पहले 2 अप्रैल को प्रदेश भर में कोरोना के 35 नए मरीज मिले थे। सबसे ज्यादा 27 मरीज भोपाल में मिले थे।