मोतिहारी,31 मार्च। शहर के रधुनाथपुर में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश में इंडोर क्रिकेट नेट का शुभारंभ हो गया है। मोतिहारी के क्रिकेटरों के लिए यह पहला मौका हैं जब वे इंडोर क्रिकेट नेट के जरिये अभ्यास कर सकेंगे। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चयनसमिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टूना,राशिद जमाल खान और प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इंडोर क्रिकेट नेट का उदघाटन किया।
बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने मौके पर बताया कि वर्षो से इंडोर नेट क्रिकेट की जरूरत महसूस की जा रही थी।जो क्रिकेट खिलाड़ी प्रिंस और उनके पिता उमेश प्रसाद के योगदान से संभव हुआ हैं। जो मोतिहारी क्रिकेट के लिए एक शानदार उपलब्धि हैं।अब खिलाड़ी ऑफ सीजन में भी इंडोर प्रेक्टिस कर पाएंगे।इसमें लगे बॉलिंग मशीन से 160 कि.मी.के स्पीड से गेंद फेंकी जा सकती हैं।साथ ही इस मशीन से ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी भी कराई जा सकती हैं।
उन्होने कहा कि खिलाड़ी अगर चाहे तो बिना बाधा के 24×7 घण्टे तक क्रिकेट प्रेक्टिस कर सकते हैं। मौके पर इंडिया अंडर-19 खिलाड़ी साबिर खान,वरिष्ठ खिलाड़ी दिवाकर कुमार सिंह सहित जिले के अन्य क्रिकेट खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।