इंदौर में पहली बार दौड़ी मेट्रो, कोच और ट्रैक का हुआ फिटनेस परीक्षण
इंदौर, 13 सितंबर (हि.स.)। शहर में पहली बार मेट्रो ट्रैन दोड़ी। बुधवार को यहां मेट्रो कोच पहली बार गांधी नगर डिपो से चले और प्लेटफार्म पर पहुंचे। मेट्रो कोच दोपहर दो बजे मेट्रो डिपो से रवाना हुए और पहली बार रैम्प व वायडक्ट पर पहुंचे। इस दौरान कोच की फिटनेस व ट्रैक की फिटनेस परीक्षण भी हुआ।
करीब 8 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए करीब 1200 मीटर की दूरी को तय कर मेट्रो कोच छह मिनट में गांधी नगर स्टेशन तक पहुंचे। जैसे ही कोच प्लेटफार्म पर पहुंचे, मेट्रो के इंजीनियर व स्टेशन का निर्माण कर रहे मजदूरों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। यहां 100 से ज्यादा मजदूर मेट्रो को देखकर इस बात से खुश थे कि उनकी मेहनत से बने इस स्टेशन पर बुधवार को मेट्रो खड़ी थी। गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रायल रन के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो कोच चलाया गया। हर प्लेटफार्म पर कोच के पहुंचने पर उसके गेट की मार्किंग व प्लेटफार्म से दूरी का आंकलन किया गया।