Logo
Header
img

यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 राजकीय अतिथि अध्यापक मंच जिला यमुनानगर के प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अतिथि अध्यापकों के नियमित करने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सन्तकुमार ने बताया कि अतिथि अध्यापक लंबे समय से एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर हक की लड़ाई लड रहे है। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापक 18 वर्षों से सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे हैं और सभी प्रकार के कार्य कर रहे हैं। जबकि अतिथि अध्यापक का वेतनमान नियमित शिकाकों के मुकाबले एक तिहाई है। इसको लेकर हरियाणा अतिथि अध्यापक का क्रमिक अनशन करनाल में 09 सितंबर से जिला स्तर पर निरंतर चल रहा है। इस बारे में हरियाणा सरकार ने अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार कोई सार्थक कदम नहीं उठाती है और हमारी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो हरियाणा शिक्षा मंत्री का घेराव व प्रदर्शन किया जायेगा,इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Top