Logo
Header
img

नगर में आवारा पशुओं को हटाए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश, 24 मार्च। गंगा सेवा रक्षा दल ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर नगर के आबादी वाले क्षेत्रों से आवारा पशुओं को हटाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल गोयल को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि देवभूमि ऋषिकेश में आवारा पशुओं के आतंक से स्थानीय जनता परेशान है। पशुओं के कारण अक्सर जाम, दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई है। दल के अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर विभिन्न जनसमस्याओं को उठाया जाता रहा है परंतु उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि उपरोक्त समस्या का शीघ्र निवारण नहीं किया गया, तो संगठन को नगर निगम के विरुद्ध उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Top