Logo
Header
img

भोपाल में आज नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें

भोपाल, 03 अप्रैल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (सोमवार) नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम ने यह आदेश महावीर जयंती के चलते जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यदि किसी ने दुकान खोली तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। नगर निगम के संशोधित आदेश में निगम सीमा क्षेत्र में सोमवार को मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले मीट विक्रय बंद रहने की सूचना जारी की गई थी। जैन समाज के ज्ञापन दिए जाने के उपरांत इस सूचना में संशोधन कर नवीन सूचना जारी की गई है। नगर निगम ने कहा है कि यदि सोमवार को कोई भी मीट बेचते पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार पुलिस कार्रवाई की जाएगी। उधर, महावीर जयंती को देखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने भी मध्य प्रदेश में 3 अप्रैल को बोर्ड पैटर्न पर होने वाली 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
Top