Logo
Header
img

ट्रेन से कट कर व्यक्ति की मौत

पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। चाकुलिया स्टेशन में शनिवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर के डाउन लाइन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव कई टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया है। जीआरपी के पदाधिकारी ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Top