Logo
Header
img

फाइनेंस कंपनी के तगादे से व्यक्ति ने की आत्महत्या

पूर्णियां 25 मार्च, पूर्णियां के बडहरा थाना के सुखसेना गांव में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने बगीचा में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक निवास कुमार के मामा ने शनिवार को बताया कि निवास ने किस्त पर मोटरसाइकिल लिया था। उस किस्त की राशि को जमा करने के लिए फाइनेंस कर्मी बराबर घर पर आकर धमकी देता था। जिस कारण निवास ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। निवास मीरगंज थाना के पहाडटोल का निवासी था। वह सुखसेना में अजय झा के यहां ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था । सूचना मिलते ही बडहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा।
Top