Logo
Header
img

श्री माहेश्वरी महिला समिति का महारुद्राभिषेक 15 को

रांची, 08 अगस्त (हि. स.)। श्री माहेश्वरी महिला समिति रांची सावन अधिक मास की शिवरात्रि के अवसर पर 15 अगस्त को सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन करेगी। माहेश्वरी महिला समिति की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने मंगलवार को बताया कि सेवा सदन के निकट श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजन किया जाएगा। महारुद्राभिषेक के लिए कोलकाता से गोपालजी व्यास के सान्निध्य में शिव मंत्रोंचारण, भजनों और शिव श्रृंगार के साथ यह अभिषेक संपन्न होगा। 15 अगस्त सुबह 9 बजे से महारुद्राभिषेक की पूजा शुरू होगी। 51 जोड़ों के लिए पार्थिव शिवलिंग के साथ पूर्ण पूजा की तैयारी महिला समिति की ओर से की जा रही है। अभिषेक में शामिल होने के लिए पहले से पंजीकरण करवाना होगा।
Top