सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति: काल्पनिक पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा
रांची, 24 सितम्बर (हि. स.)। रांची के जगन्नाथनगर सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति राजेंद्र भवन, सेक्टर-2 इस वर्ष काल्पनिक पंडाल बना रही है। समिति की ओर से इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष स्वराज मुखर्जी ने रविवार को बताया कि इस बार काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई 50 फीट, चौडाई 120 फीट और लंबाई 20 फीट है। कुल लागत 6-7 लाख की है। 20 अक्टूबर को पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।
15 फीट की मूर्ति मूर्तिकार जगदीश पाल के जरिये बनाई जा रही है। पूजा में ढाकी पुरुलिया से आते हैं। साज-सज्जा और पंडाल साई डेकोरेटर्स, डोरंडा की ओर से किया जा रहा है। बंगाली परंपरा से यहां पूजा की जाती है।