अन्तरराष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस 15 सितम्बर से राजस्थान विधान सभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को आमजन नि:शुल्क देख सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने अन्तरराष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस मौके पर राजस्थान विधान सभा के डिजिटल म्यूजियम ‘राजनैतिक आख्यान संग्रहालय’ को आमजन के लिए खोल दिया है। विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक आमजन म्यूजियम को देख सकेंगे। इच्छुक दर्शकों को अपने पहचान पत्र की छाया प्रति प्रवेश द्वार पर जमा करानी होगी। पहचान पत्र की छाया प्रति पर दर्शकों को अपने मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करने होंगे। म्यूजियम को देखने आने वाले लोगों का प्रवेश विधान सभा के द्वार संख्या 7 से होगा।