भोपाल: भारत भवन में 'फ्रीडम ऑफ च्वाइस' की प्रस्तुति आज
भोपाल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। बहुकला केंद्र भारत भवन में 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जा रहे रंग महोत्सव में मंगलवार को नाटक ‘फ्रीडम ऑफ च्वाइस’ की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति शाम 6.00 बजे से शुरू होगी।
भारत भवन की 41 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 16 से 21 फरवरी तक रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दी नाटक ‘फ्रीडम ऑफ च्वाइस’ का मंचन किया जाएगा। मुस्कान गोस्वामी एवं योगेंद्रसिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक को मुस्कान थियेटर लैब मुंबई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही 6 दिवसीय रंग महोत्सव का समापन हो जाएगा।