Logo
Header
img

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों में वितरित किये गये फलदार पौधे

पूर्वी चंपारण,28 जुलाई(हि.स.)। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत बागवानी फसलों के क्षेत्र में विस्तार के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित किसानों के बीच 520 आम का पौध वितरण किया गया। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए उद्यान विभाग सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंर्तगत क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम हेतु 38 हेक्टयर में आम के पौधे का वितरण तथा लीची के पौधे का वितरण कुल 50 हेक्टेयर का लक्ष्य की स्वीकृति मिली है।उक्त दोनों ही योजना में बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा किसानों को निर्धारित इकाई लागत पर 50 प्रतिशत सहायता अनुदान देय है। उन्होने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान निदेशालय बिहार, पटना के वेबसाइट http:// horticulture.bihar. gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदानित दर पर पौधा प्राप्त कर सकते हैं।
Top