Logo
Header
img

सत्य और अहिंसा पर लघु हिंदी नाटक आयोजित

जीडीसी महानपुर कॉलेज के हिंदी विभाग ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के संरक्षण में कॉलेज में एक लघु हिंदी नाटक का आयोजन किया। यह गतिविधि गांधी जयंती के उत्सव के तहत गतिविधियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का विषय सत्य और अहिंसा था। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सपना देवी ने किया। सेमेस्टर एलएल और सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों दीक्षा, स्नेहा, मोहिनी ठाकुर, सुनील आदि ने नाटक में भाग लिया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने गांधी जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और सभी को सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार, प्रोफेसर मीना देवी, प्रोफेसर सुमन,डॉ. परषोतम दास, श्री सौरभ दत्ता, डॉ. मोहम्मद सरदार भट्टी, डॉ. हिलाल अहमद भट भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सपना द्वारा किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को जलपान भी कराया गया।

Top