Logo
Header
img

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार काशी

वाराणसी, 24 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं।प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए काशी भी तैयार है। पुलिस लाइन से सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीआईपी गेट तक भव्य स्वागत की तैयारी है। मार्ग के दोनों तरफ से भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्पवर्षा, शंख ध्वनि, ढोल नगाड़े की थाप पर प्रधानमंत्री का स्वागत होगा। इसके लिए विधायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। सिगरा स्थित तिलक प्रतिमा के समीप राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, साजन तिराहे पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, तेलियाबाग तिराहे पर शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जनसभा स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीआईपी गेट पर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, चौका घाट पर अजगरा विधायक टी राम, खजुरी चौराहे पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, पुलिस लाइन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शाही अंदाज में स्वागत करेंगे। बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नौ परियोजनाएं की शामिल हैं। 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी भवन, सारनाथ में नई सीएचसी, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पीएसी में मल्टीपरपज हाॅल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनमें कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम, भगवानपुरी में 55एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सिगरा स्टेडियम में फेज दो और तीन के कार्य के साथ ही आईआईटी बीएचयू में सेंटर आफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन, गंगा घाट के लिए चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण कार्य होना है।
Top