निर्वाचन क्षेत्र पुनर्निर्धारण की अंतिम सूची प्रकाश को लेकर उत्साह
कोकराझार (असम), 13 अगस्त (हि.स.)। निर्वाचन क्षेत्र पुनर्निर्धारण की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद पूर्वात्तर के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज नव गठित कामतापुर ऑटोनोमस काउंसिल के कार्यकारी पार्षद जीवेश राय ने निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्निर्धारण के लिए चुनाव आयोग और असम के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। राय ने कहा है कि इससे पहले हमारे जो इंडिजिनियस व्यक्ति हैं उनका अधिकार दिन-प्रतिदिन समाप्त हो गया है। अब आबादी के आधार पर जो निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्निर्धारण किया गया है उससे इंडिजिनियस व्यक्ति को लाभ मिलेगा और आनेवाले दिनों में जो भी प्रतिनिधि चुनाव लड़ेंगे उनकी जीतने की काफी उम्मीद है। इसके लिए मुख्यमत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा और चुनाव आयोग का हम आभारी हैं।