Logo
Header
img

सीएसपी संचालक को झूठे मुकदमे में फंसाने वाले दम्पति गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,08सितंबर(हि.स.)।सीएसपी संचालक को फंसाने की नियत से उस पर झूठा मुकदमा करने के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 2 लाख 12 हजार नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार दंपति रक्सौल थाना क्षेत्र के सरनाही गाव का राम विनय शर्मा व उसकी पत्नी सीएसपी संचालिका अंतिमा कुमारी बताई गई है। उक्त दोनों ने 6 सितंबर को रक्सौल थाने में एक लूट का केस दर्ज कराया जिसमे नकरदेई के सीएसपी संचालक को फसाने की प्लानिंग थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार , एसआई उमाशंकर पाठक सहित पुलिस बल शामिल थे।
Top