झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की बैठक आज
रांची, 15 मार्च (हि.स.)। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के सलाहकार समिति की बैठक आज होगी। बैठक का आयोजन स्मॉल स्केल एसोसिएशन कोकर में किया जायेगा।
नियामक आयोग के सचिव राजेंद्र नायक ने बताया कि सलाहकार समिति का गठन राज्य सरकार ने दिसंबर में किया था, जो राज्य की छठीं सलाहकार समिति है। गठन विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के तहत किया गया है। ऐसे मे झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए छठी राज्य सलाहकार समिति की गठन किया गया है।
समिति की बैठक में आयोग के अध्यक्ष, तकनीकी सदस्य, विधि सदस्य, ऊर्जा विभाग के सचिव, सेल, झारखंड बिजली वितरण निगम समेत अन्य बिजली उत्पादक और वितरक कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे।