बरेली की दरगाह नासिर मियां से 03 सितम्बर को वसीम साबरी और कमाल साबरी की निगरानी में साबरी परचम लेकर पैदल चला उलेमाओं और अकीदतमंदों का जत्था गुरुवार को मुरादाबाद से कलियर शरीफ के लिए रवाना हो गया।
उलेमाओं और अकीदतमंदों का यह जत्था बुधवार को मुरादाबाद में कटघर स्थित दरगाह हाफिज साहब पहुंचा था। महानगर की कई दरगाहों पर परचम के साथ पहुंचे सज्जादानशीनों का इस्तकबाल किया गया। रातभर यह सिलसिला जारी रहा। सबरी परचम में शामिल गंगू शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन गुड्डू मियां, हाफिज साहब की दरगाह के सज्जादानशीन हयातुन नबी खान समेत विभिन्न दरगाहों से आए सज्जादा नशीन उपस्थित रहे।