जन्माष्टमी पर्व पर गुरुवार की रात्रि को पुलिस लाइन के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न थाना, चौकियों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाल के लोक गायकों के साथ ही पुलिस परिवार के बच्चों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्म सिंह, विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों की ओर सरस्वती वंदना के साथ ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमांऊनी, गुजराती लोकनृत्य, भजन, नाटक के साथ ही हास्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया किया। बच्चों के मध्य बेस्ट कान्हा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान तन्मय सैनी उम्र एक वर्ष पुत्र अकिंत सैनी ने प्राप्त किया।
रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रसाद वितरित किया तथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आये सभी भक्तों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।