बिपरजॉय तूफ़ान को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट
जैसलमेर, 16 जून (हि.स.)। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में भी गुरुवार शाम से बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय को लेकर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के तेरह जिलों में अलर्ट जारी है। बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और पानी भराव क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। कलेक्टर टीना डाबी ने आपदा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। तूफान में सावधानी व बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
जैसलमेर तहसीलदार व विकास अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ डाबला गांव पहुंचे और डाबला गांव में पानी भराव क्षेत्र में निवास कर रहे सौ परिवारों को शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है। जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली। वही ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधियों का दौर जारी है। आसमान में भी घने काले बादल छाए हुए है। जिला प्रशासन ने सभी गांव वासियों को तूफान को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। तूफान की आशंका को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों की दो दिन छुट्टी कर दी गई है। 16 व 17 जून को मनरेगा श्रमिकों को छुट्टी पर रहने के आदेश जारी किए गए है।
जिला प्रशासन ने डाबला के पास पानी भराव व डूब की स्थिति को देखते हुए पंद्रह से बीस परिवारों को चिन्हित किया गया है। स्थितियां बिगड़ती है तो इन परिवारों को सुरक्षित भवनों में तुरंत शिफ्ट कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के संसाधन जुटाए गए है। वहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय नियंत्रण रुम के नंबर 02992-250082 व टोल फ्री नंबर 1077 पर आमजन सूचना व अपनी समस्या बता सकते है। सिविल डिफेंस के 150 में से 36 स्वयंसेवकों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। जैसलमेर जिले में तूफान के असर से 16 जून को जैसलमेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं 17 जून के लिए येलो अलर्ट है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 16 से 17 जून तक जिले में अति भारी बारिश के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं 17 जून को भारी बारिश व 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है।