Logo
Header
img

अंतरराष्ट्रीय युवा घूमर महोत्सव का आगाज आज से-राजस्थान

जयपुर, 5 अप्रैल । राजस्थान विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले 18 वे अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव घूमर का शुभारंभ आज (बुधवार) से होगा। दो दिवसीय इस समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन करेंगे। डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) के डीन डॉ. नरेश मलिक ने बताया कि इस बार घूमर समारोह में देशभर के लगभग 35 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी शामिल होंगे। घूमर समारोह की कन्वीनर प्रोफेसर अंजलिका शर्मा ने बताया कि इस बार घूमर में पार्टिसिपेट करने के लिए कुल 250 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और अभी पंजीकरण जारी है। उन्होंने बताया कि इस बार के घूमर में प्रदेश की चार वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में पड़ौसी देश नेपाल, यूपी हरियाणा, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के लगभग सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है, जो अपना परफॉर्मेंस देंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने बताया कि घूमर समारोह के लिए आने वाले सभी प्रतिभागियों को 7 अप्रैल को पूरे जयपुर का भ्रमण करवाया जाएगा। इसका संपूर्ण खर्चा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ की तरफ से किया जाएगा। वही समारोह के दौरान बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के ठहरने एवं खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से निःशुल्क की जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले सभी प्रतिभागियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
Top