Logo
Header
img

फ्लाई ऐश ईंट निर्माण कार्य की ली जानकारी


रूर्बन मिशन अंतर्गत सखी मंडल की महिलाएं फ्लाई ऐश की ईंटें बना रही हैं। ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने इन ईंट निर्माण की जानकारी ली है और जेएसएपीएस को निर्देश दिया है कि रूर्बन मिशन अन्तर्गत सखी मंडलों के माध्यम से परिचालन किए जा रहे फ्लाई ऐश ईंट निर्माण कार्य को पलाश हिंदी भाषा में अंकित कर ब्रांडिंग करने का काम करें, ताकि इनके उत्पाद को बाजार के साथ-साथ सही मूल्य मिल सके।सचिव ने रूर्बन मिशन अंतर्गत सखी मंडलों के माध्यम से चल रहे फ्लाई ऐश ईंट निर्माण उद्यम के लिए फंड की व्यवस्था करने, उनके व्यवसायिक क्षमता एवं आवश्यकता का आकलन करते हुए उनके लिए आवश्यक ट्रेनिंग, वित्त प्रबंधन, स्टॉक प्रबंधन, कच्चे माल की उपलब्धता एवं कार्यशील पूंजी की उपलब्धता के लिए विस्तृत कार्य योजना राज्य के सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों से मांगी है। उन्होंने डिटेल प्रतिवेदन के लिए पांच अक्टूबर तक समय दिया है। डीडीसी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार के स्तर पर इनके उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया जायेगा।

Top