-स्टेट विजिलेंस की टीम ने पटवारी को कोर्ट में किया पेश
-एक सितंबर को पटवारी के सहायक को 8 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार
स्टेट विजिलेंस की टीम ने पटवारी राहुल को गिरफ्तार किया। पटवारी से 1,000 रुपये भी बरामद किए गए है। पटवारी को विजिलेंस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गौरतलब है कि यमुनानगर में स्टेट विजिलेंस की टीम ने 1 सितंबर को पटवारी के सहायक को 8,000 रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद स्टेट विजिलेंस इस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश के अनुसार पटवारी के सहायक ने इंतकाल पर नाम चढ़ाने के नाम पर 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसमें शिकायतकर्ता 2,000 रूपये पहले ही दे चुका था। जिसके बाद बकाया 8,000 रूपये जब शिकायतकर्ता ने एक सितम्बर को सहायक संजीव को दिए तो विजिलेंस ने रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता चला की 2,000 रूपये की रिश्वत जो शिकायतकर्ता ने पहले दिए थे वो पटवारी राहुल के पास है। विजिलेंस की टीम ने पूछताछ के लिए पटवारी को कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद राहुल पटवारी को मौके पर ही विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उससे एक हजार रुपये भी बरामद किए गए है। आरोपी पटवारी को आज दोपहर को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।