नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए पहले 40 सदस्यीय पुरुष सब-जूनियर कोर ग्रुप की घोषणा की है। पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह शिविर के लिए सलाहकार और कोच के रूप में काम करेंगे।
21 अगस्त 2023 को राउरकेला के विश्व स्तरीय बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में देश भर से सबसे होनहार और कुशल युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
साथ ही, शिविर के बाद यूरोप में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे, जहां खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपनी क्षमता का परीक्षण करने का अवसर मिलेगा।
शिविर को लेकर कोच सरदार सिंह ने कहा, “पुरुष सब-जूनियर कोर ग्रुप की शुरुआत हॉकी इंडिया की भारतीय हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने की चल रही यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह ऐतिहासिक पहल उभरती प्रतिभाओं को एक मंच देने के हॉकी इंडिया के दृढ़ समर्पण को दर्शाती है, जो विश्व मंच पर पुरुष हॉकी के समृद्ध भविष्य की गारंटी देती है।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय कोचिंग शिविर इन युवा एथलीटों के लिए एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा। कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौशल को निखारने, शारीरिक फिटनेस बढ़ाने, सामरिक कौशल को निखारने और मानसिक लचीलापन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।"
40 सदस्यीय सब-जूनियर कोर-संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर :- राहुल भारद्वाज, आतिफ खान, अभिमन्यु गौड़ा।
डिफेंडर्स :- सुखमनप्रीत सिंह, मिथलेश सिंह, नितिन, सोहिल अली, समी रिजवान, प्रदीप मंडल, रोहित कुल्लू, विशाल पांडे, आशू मौर्य, उज्जवल पाल।
मिडफील्डर :- नीरज, रोहित तिर्की, घूरन लोहरा, रोहित प्रधान, सुरेश शर्मा, प्रभजोत सिंह, मनमीत सिंह राय, अरुण जे, राहुल राजभर, राहुल यादव, अफरीदी, बिजय शॉ।
फॉरवर्ड :- गुरप्रीत सिंह, सृजन यादव, हैप्पी, सुनील, रितेन्द्र प्रताप सिंह, आशिर आदिल खान, देवनाथ नानवार, दीपक प्रधान, योजिन मिंज, केतन कुशवाहा, रोहित इरेंगबम सिंह, अजीत यादव, सुंदरजीत एम, हर्षदीप सिंह, मोहम्मद जैद।