Logo
Header
img

उत्तराखंड के गौरीकुंड में भारी भूस्खलन, तीन दुकानें जमींदोज, 12 लोग लापता

गुप्तकाशी, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के गौरीकुंड में तेज बरसात के दौरान रात को हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आई तीन दुकानें जमींदोज हो गईं। इन दुकानों में सो रहे करीब 12 लोग लापता हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका है। एसटीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं। अधिकारियों के अनुसार भूस्खलन जारी है। इस वजह से बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है। उधर, बरसात और भूस्खलन की वजह से कई गांव खतरे की जद में आ गए हैं।
Top