रांची, 24 मार्च, राज्य भर के प्रखंडों में 25 से 29 मार्च के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा। स्वास्थ्य मेले में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही लोगों का इलाज भी किया जायेगा। राज्य में यह पहली बार हो रहा है, जब सभी 263 प्रखंडों में खास बीमारी वाले इलाकों की पहचान कर मेला लगाया जा रहा है।
मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, नया आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने तथा मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मौखिक रोगों की जांच की जायेगी। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ ही योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जायेगा। मेले में अलग-अलग स्टॉल पर अलग-अलग जानकारियां दी जायेंगी।