Logo
Header
img

अस्पताल में छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही

धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। पत्थर खदान में विस्फोट के बाद पत्थर का एक टुकड़ा आधा किलोमीटर दूर कुरूद ब्लाक के ग्राम कोकड़ी के प्राथमिक स्कूल परिसर में जाकर गिरा। स्कूल में खड़ी कक्षा तीसरी की छात्रा छात्रा रागिनी धु्रव पुत्री भोजराज धु्रव आठ वर्ष के सिर में गंभीर चोट लगी। रायपुर के अस्पताल में छात्रा का उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश हैं। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित खदान संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। इधर ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने तय मानकों का पालन नहीं करने के कारण पत्थर खदान को सील कर बंद कर दिया है। साथ ही घायल छात्रा के उपचार का खर्च खदान संचालक को उठाने कहा है। वहीं घटना को गंभीरता से नहीं लेने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी के प्रधानपाठक कमल नारायण सोनवानी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पत्थर खदान संचालक ने घायल बच्ची के उपचार का पूरा खर्च देने की बात उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष लिखित में दी है। कुरूद थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि बच्ची के रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्थर खदान संचालक आरोपित अकरम खान एवं उसके साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आरोपितों ने पत्थर खदान में विस्फोट से पूर्व गांव में किसी तरह की मुनादी नहीं करवाई और न ही पंचायत को सूचना दी थी। इस वजह से यह गंभीर हादसा हाे गया।
Top