Logo
Header
img

गांधी जयंती पर कस्तूरबा विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित


जिले के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा मध्य विद्यालय जगदीशपुर सहित प्रखण्ड के विभिन्न सरकारी तथा निजी संस्थानों में धूमधाम से गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।


मध्य विद्यालय जगदीशपुर में इस अवसर पर चेतना सत्र में बापू के भजन वैष्णव जन .. गान करते हुए सभी ने स्वच्छता पर शपथ ग्रहण किया। साथ ही जागरुकता रैली निकालकर आम जन को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चित्राकंन तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।


मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शिक्षकों ने सहयोग राशि देकर सभी छात्रों को पूड़ी और हलवा का प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, शिक्षक कल्पना राय, बिन्दु, अभिनाश, प्रतिमा, नवल, कौशिल्या, राजीव, नीरज, सपना कुमारी, फूल कुमारी, शारिका निगार, पुष्पलता, मुरली, कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकु, बाबू लाल, खुशबू, मीना, सुलोचना, यशोदा सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Top