Logo
Header
img

अलवर में दूध पीने के बाद एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार

अलवर, 19 जून(हि.स.)। मालाखेड़ा क्षेत्र के लिली गांव में रविवार की शाम दूध पीने के बाद चार बच्चे अचेत हो गए। चारों बच्चों की उम्र 10 साल से भी कम है। चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। अलवर शिशु चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मंत्री टीकाराम जूली देर रात अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बच्चों का इलाज तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए। मंत्री जूली ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली की चार बच्चों की तबीयत खराब हो गई है तो वह सीधे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बच्चों को दवाई मिलने के बाद अब उनकी तबीयत सामान्य है। फिर भी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बच्चों की मॉनिटरिंग करें। बच्चों ने जिस दूध को पिया था उसका सैंपल चिकित्सा विभाग द्वारा लिया जा रहा है। जिसकी जांच की जाएगी ताकि पता चल सके आखिर किस चीज को खाने के बाद बच्चे अचेत हुए थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जिले में दूषित आइसक्रीम खाने से बड़ी संख्या में एक ही गांव के बच्चे बीमार हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में सभी बच्चे उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे।
Top