चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ग्राम सभा कठूड की आशा देवी को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। सोमवार को गांधी और शास्त्री की जयंती पर आयोजित केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से एक समारोह में दिया गया।
प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड सरकार की ओर आशा देवी को वन पंचायत की भूमि पर हो रहे लगातार अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही वन पंचायत की भूमि पर विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोप कर उसे जंगल का स्वरूप दिये जाने के लिए सम्मानित किया गया है। आज एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित करते हुए केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्रसिंह नेगी ने कहा कि जंगलों को बचाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। महिलाएं ही जंगलों की भलीभांति समझते हुए उनका संरक्षण भी करती है।
आशा देवी के ज्येष्ठ पुत्र रमेश चंद्र, वन पंचायत सरपंच कठूड़ धमेंद्र शैलानी, सुनील नाथन बिष्ट, ऊषा कनवासी, लक्ष्मण कनवासी आदि मौजूद थे।