बरपेटा (असम), 21 मार्च, बरपेटा जिले के पाटाचारकुची में कालदिया नदी से मंगलवार को धातु की कुल पांच छोटी-बड़ी मूर्तियां बरामद की गई हैं। इनमें एक चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति, एक लड्डू गोपाल और भगवान गणेश की पीतल की मूर्ति शामिल है।
स्थानीय निवासी रमनी कलिता नामक एक व्यक्ति को कालदिया नदी में स्नान करते समय नदी के बीचोंबीच मूर्तियां मिलीं। ऐसा माना जा रहा है कि चोरों ने सोने की मूर्तियां समझकर चुराया होगा, बाद में सत्यता का पता चलने पर उसे नदी में फेंक दिया होगा। कलिता के परिवार ने मूर्तियों को सावधानी से अपने घर पर रखा है।