Logo
Header
img

बंजार में अग्निकांड, नौ दुकानें और तीन मकान राख

कुल्लू, 10 अप्रैल। कुल्लू की तहसील बंजार में हुए भयंकर अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है। आग ने प्रचंड रूप उस दौरान दिखाया जब सभी लोग चैन की नींद सो रहे थे। आग की घटना रविवार मध्य रात्रि करीब 2:00 घटित हुई जब बंजार के बाजार में अचानक आग की लपटे उठने लगी। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग मौका पर इकट्ठा हो गए वही आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन जब तक की दमकल कर्मी मौका पर पहुंचते उस समय तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। दमकल कर्मी जबतक स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने में सफल होते तब तक नौ दुकानें तथा तीन रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ चुके थे। अग्निकांड की सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी मौका पर पहुंच गई। राजस्व विभाग व पुलिस टीम अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गई है।
Top