Logo
Header
img

अभियंताओं ने रक्तदान कर आर.के. दत्ता को किया याद

लखनऊ, 16 सितम्बर (हि.स.)। अभियंता आर. के. दत्ता की पुण्यतिथि पर उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शनिवार को डाॅ. राम मनोहर लोहिया, ट्रांजिट हॉस्टल, सिचाई विभाग में आयोजित किए गये रक्तदान शिविर में काफी संख्या में इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में पूरे लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में 300 यूनिट रक्तदान किया गया। अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने कहा कि आर. के. दत्ता का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित था। वह हर किसी की सहायता करने के लिए सबसे पहले आगे आते थे। उनकी पूण्यतिथि पर यह रक्तदान उन्हें याद करने का सबसे अच्छा तरीका है। इस शिविर में सहायक अभियंता बी.के.पाण्डेय, चांदनी सेठ सहित सैकड़ों अभियंता रक्तदान करने पहुंचे थे। इसके अलावा कि अधिशासी अभियंता विद्युत यॉत्रिक इं. आदित्य कुमार ने रक्तदान कर जूनियर इंजीनियर्स का मनोबल बढ़ाया। संघ के अध्यक्ष इं. राजर्षि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर इंजीनियर्स की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोगों ने अपना खून निकालने के लिए खून चेक कराया। इस दौरान 300 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें काफी उत्साह रहा। लखनऊ मण्डल सचिव प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि लखनऊ सहित सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी के डिप्लाेमा इंजीनियर्स लखनऊ में रक्तदान हुआ, जबकि अन्य मण्डल स्तर पर इसी तरह का आयोजन कर रक्तदान किया गया। राजधानी में रक्तदान शिविर में एसजीपीजीआई, केजीएमसी (मेडिकल कालेज), डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल एवं बलरामपुर अस्पताल की चिकित्सक टीमों ने आकर रक्त संचित किया।
Top