देहरादून, 05 अप्रैल । एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से नशे की बड़ी खेप पकड़ी। लगभग 10 लाख रुपये की नशीली दवाइयों के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से 74400 नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।
नशा तस्कर रविन्द्र कुमार निवासी मुजफ्फर नगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इ कार्रवाई में निरीक्षक शरदचंद गुंसाई, उप निरीक्षक विकास रावत समेत उनके अन्य सहयोगी शामिल रहे।