Logo
Header
img

रीवाः विधानसभा अध्यक्ष ने मऊगंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को बांटे स्मार्टफोन

रीवा, 4 सितंबर हि.स.)। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को मऊगंज जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मोबाइल स्मार्टफोन का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधा का उपयोग कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं अधिक सहजता से विभागीय गतिविधियों का संचालन कर पाएंगी। स्मार्टफोन में ऐप के माध्यम से कम समय में सभी जानकारियां उपलब्ध करा सकेंगी, जिससे उनके आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में सभी जानकारियां प्राप्त हो सकेगी। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने जनपद पंचायत सभागार में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह धात्री महिलाओं व नवजात शिशुओं की देखरेख करती हैं। स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ भारत का निर्माता है। 

अतः अपने दायित्व का निर्वहन कर महिलाओं को स्वस्थ रखने तथा नवजात बच्चों को कुपोषण से दूर कर सुपोषित व स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हीं के मेहनत से लाडली बहना योजना का सफल क्रियान्वयन हो सका। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं लाडली बहना भी हैं, अतः इस सौगात के अतिरिक्त उनके मानदेय में वृद्धि के लिए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दें। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित जनों को नवीन मऊगंज जिले के गठन की बधाई दी तथा कहा कि जिला बनने से अनेक सुविधाएं मिलती हैं तथा विकास को गति मिलती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला स्तरीय सभी कार्यालय मऊगंज में संचालित होंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पोषण माह के संकल्पों की शपथ दिलाई तथा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ..

इससे पूर्व परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं विभागीय कार्यो व जानकारियां आसानी से ऐप के माध्यम से भर सकेंगी, जो उनके लिए सुविधाजनक होगा। उन्होंने बताया कि चालू सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के तौर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मऊगंज नीलम सिंह, एसडीएम बीके पांडेय, सुरेंद्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, सीईओ जनपद विनोद पांडेय, जनसंपर्क सहायक मध्य प्रदेश विधानसभा पुष्पेंद्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रहे।
Top