Logo
Header
img

मणिकर्ण घाटी घूमने आए उज्जैन के पर्यटक की मौत

कुल्लू, 10 अप्रैल । थाना कुल्लू के अंतर्गत मणिकरण घाटी में घूमने आए पर्यटक की मौत हो गई। मौत के सही कारणों का पता अभी चल नहीं पाया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सप्ष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से आए पर्यटक तोष घूमने गए जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। पर्यटक को उसके दोस्तों के द्वारा कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां रविवार रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नितिन पोरवल (30) पुत्र प्रभ लाल पोरवल निवासी उज्जैन, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। जो अपने दोस्तों के साथ मणिकरण घाटी के तोष को घूमने गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Top