रांची के जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने सोमवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कानून की जानकारी दी। जागरूकता शिविर में उपस्थित कारा अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि किसी भी बंदी को कोई परेशानी है, तो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिवक्ता और कारा में कोई परेशानी हो तो उनका शीघ्र समाधान किया जायेगा। आज की जेल अदालत में छोटे अपराध के कुल सात मामलों को रखा गया, जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया।
शिविर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, न्यायिक दण्डाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नूतम एक्का, रूचि दयाल ने भी सम्बोधित किया