Logo
Header
img

सीपीआई ने बारह सूत्री मांगों को लेकर फारबिसगंज ब्लॉक में किया धरना प्रदर्शन



फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राज्य कमेटी के आह्वान पर बारह सूत्री मांगों सहित जनसमस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शिवनारायण सिंह ने किया।


धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री कामरेड गेनालाल महतो ने कहा कि केंद्र की जन विरोधी सरकार देश के अंदर गरीबी और बेरोजगारी सहित भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेवार है। इस सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ बदलना है। केन्द्र की सरकार गरीब,मजदूर,छात्र, नौजवान और महिलाओं के खिलाफ में नीतियां बनाती है जिससे दिनों दिन देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इससे पहले आमजन की समस्याओं को लेकर एफसीआई चौक से बड़ी संख्या में लाल झंडे से लैस होकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ता प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


धरना प्रदर्शन के दौरान बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारों को रोजगार देने, सांप्रदायिकता पर रोक लगाने, गरीबों को बसने के लिए पांच डिसमिल जमीन, प्रखंड क्षेत्र के सहबाजपुर पंचायत क्षेत्र के झोखरन में पुल की समस्या, पंचायती राज्य के विकास हेतु मुखिया के अधिकार की कटौती को वापस लेने, सीलिंग एवं भूदान की बंदोवस्त जमीन पर दखल दिलाने सहित बारह सूत्री मांगों के समर्थन में चर्चा करते हुए जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के उपरांत मांगों का ज्ञापन बीडीओ संजय कुमार को सौंपा गया।

Top