Logo
Header
img

नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस 17 मार्च कोकरेंगे संबोधित

नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस 17 मार्च कोकरेंगे संबोधित इंदौर, 15 मार्च (हि.स.)। नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर में 17 मार्च को कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। भारत में अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण के भविष्य का निर्माण विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी ऑनलाइन संबोधित करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. आरआर पटेल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में तेल अवीव के प्रथम उप महापौर डोरोन सेपिर भी ऑनलाइन संबोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमिय साहू और उपाध्यक्ष संदीप पटेल भी भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस में अन्य वक्ताओं के रूप में मसूद मलिक, विल्मा राड्रिग्ज, बिनीशा पी, अहमद शिराजी, संदीप सिंह, वरुण कराड़, नागेश चिनिवर्त और मीता नरसिंघानी भी शामिल होंगे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आने वाले प्रतिभागी दूसरे दिन 18 मार्च को इन्दौर में वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटीज का निरीक्षण भी करेंगे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन मेरीयट होटल में होगा।
Top