Logo
Header
img

मप्रः कमिश्नर ने लिया जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा

भोपाल, 25 अगस्त (हि.स.)। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने शुक्रवार देर शाम भोपाल के जंबूरी मैदान में 27 तारीख को प्रस्तावित लाड़ली बहना सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह सहित पुलिस, प्रशासन और नगर निगम सहित अनेक विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने विभिन्न जिलों से आने आने वाली लाडली बहनों के बैठने और वाहन पार्किंग व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

उन्होंने वर्षा की स्थिति में पानी की निकासी आदि की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी आपात चिकित्सा सुविधा के लिए अमले की पदस्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पेयजल की अच्छे से अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नागरिक सुविधाओं को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बहनों की बैठक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारियों से कहा कि वे जिलों से आने वाली बहनों और उनके नोडल अधिकारियों आदि से समन्वय कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। 

 2000 बिस्तर के हमीदिया चिकित्सालय भवन का लोकार्पण 28 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 28 अगस्त को लगभग 2000 बिस्तर की क्षमता वाले हमीदिया चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने शुक्रवार को गांधी मेडिकल कालेज और हमीदिया अस्पताल परिसर का भ्रमण कर प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए चिकित्सको, प्रशासनिक अमले और निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे मंच तथा आगंतुकों की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया और अस्पताल के दोनो ब्लाक में स्थापित रोगी विभाग और सुविधाओं की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री चौहान अस्पताल भवन का लोकार्पण करने के साथ रोगी सुविधाओं आदि का जायजा भी लेंगे और उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे।
Top