'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' देश के समावेशी विकास में मील का पत्थर साबित होगा: मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 22 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''नारी शक्ति वंदन अधिनियम'' देश के समावेशी विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने देररात्रि सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ''नारी शक्ति वंदन अधिनियम'' राज्य सभा में भी सर्वसम्मति से पारित हो गया है।' 'नारीशक्ति की लोकतंत्र में सहभागिता को सुनिश्चित करने वाला यह बिल देश के समावेशी विकास में मील का पत्थर साबित होगा।'