भूपेश बघेल आज दुर्ग संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात
रायपुर , 04 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संभागीय मुख्यालयों के युवाओं से भेंट-मुलाकात का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री आज दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्टर-6 स्थित जयंती स्टेडियम में किया गया।
मुख्यमंत्री रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे कार से प्रस्थान कर दोपहर 12ः10 बजे जयंती स्टेडियम भिलाई पहुंचेंगे और 'भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2ः20 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे।