कुल्लू, 25 जुलाई (हि.स.)। कुल्लू की गड़सा घाटी में मंगलवार सुबह सवेरे बादल फटने से भारी तबाही हुई है। डेढ़ दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। कई मवेशी भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं। पटवारी मौका के लिए रवाना हो गए हैं जोकि रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त को सौंपेंगे।
घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है जब पंचनाला में बादल फट गया। बादल फटने से अचानक आई भयंकर बाढ़ की सूचना मिलते ही पूरी घाटी में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीण अपनी जान बचा कर भागने लगे।
बादल फटने से आई बाढ़ में पांच मकान पूरी तरह बाढ़ की भेंट चढ़ गए जबकि करीब 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ में दो पुल भी बह गए।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से गड़सा - मनियार सड़क मार्ग कई जगह से टूट हो गया है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं तथा कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं।
उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गये हैं।