मुख्यमंत्री आज कोल्हान में 10200 युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में 18 अगस्त को 10200 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे। श्रम विभाग द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में वह ऑफर लेटर वितरण समारोह में शामिल होंगे।
समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता समेत कई विधायक भी शामिल होंगे। इस दौरान श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर दिया जायेगा।